यूपी में चुनावी हाईवे पर दौड़ने को मोदी का परिवर्तन रथ तैयार है. दो महीने में पूरे राज्य में 8 रैलियों का मेगा प्लान. अमित शाह, राजनाथ, पर्रिकर भी सूबे में तीस से 40 रैली करेंगे. राम के नाम पर यूपी जीत का गूंजा सियासी मंत्र. अखिलेश सरकार ने अयोध्या के रामलीला संकुल में थीम पार्क पर मुहर लगाई.