दिल्ली में प्रदषण रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया. राजधानी में एक दिन सम तो दूसरे दिन विषम नंबर प्लेट की गाड़ियां चलेंगी. साथ ही दिल्ली के थर्मल पावर प्लांट बंद होंगे. जनलोकपाल बिल पर केजरीवाल सरकार ने माने अन्ना के दो सुझाव.