राष्ट्रीय सुरक्षा पर पीएम की हाई लेवल बैठक खत्म. मीटिंग में थल सेना अध्यक्ष के साथ रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और एनएसए डोभाल ने सीमा पर पाकिस्तान की हरकतों पर भी चर्चा की. कैसेट किंग गुलशन कुमार के हत्यारे को भारत को सौंपेगा बांग्लादेश. दाऊद के दाहिने हाथ अब्दुर रऊफ ने 1997 में टीसीरीज के मालिका का मर्डर किया था.