रियो ओलंपिक में खुला भारत का खाता. साक्षी मलिक ने 58 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता. साक्षी ने आखिरी 10 सेकेंड में किर्गिस्तान की पहलवान को दी पटखनी. साक्षी मलिक की एतिहासिक जीत से हिंदुस्तान को मिला जश्न का मौका. रोहतक में परिवार ने मनाई दीवाली.