बिहार मे नीतीश कुमार ने सत्ता की हैट्रिक लगाते हुए 178 सीटों पर बढ़त के साथ सरकार बनाने पर मंथन किया. एनड़ीए खेमे में हार पर हाहाकार मची. बिहार का किला भेदने के बाद अब लालू यादव दिल्ली कूच करेंगे. लालू ने कहा लालटेन लेकर मोदी के वाराणसी की हकीकत तलाश करूंगा. नीतीश ने बिहार में विकास का भरोसा दिया.