भारत की बेटी गीता करीब 12 साल बाद पाकिस्तान से वतन लौटी. गीता PIA के विमान से दिल्ली पहंची. एयरपोर्ट पर गीता का पूरा परिवार मौजूद था. गीता दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश मंत्रालय के लिए रवाना हुई. डीएनए टेस्ट के मिलान के बाद परिवार को सौंपी जाएगी गीता.