उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ भारतीय सेना के मनोबल तोड़ने वाले कथित बयान के चलते पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता के बेटे आकाश सक्सैना ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने 153ए और 505 में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले सत्ताधारी बीजेपी और कई विपक्षी दलों ने आजम के बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की थी.आजम खान का बयान मीडिया में आने के बाद उनपर चौतरफा हमले शुरू हो गए. कथित तौर पर आजम खान पर भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप है. शिकायतकर्ता बीजेपी के मंत्री रहे शिव बहादुर सक्सैना के बेटे और बीजेपी नेता आकाश सक्सैना उर्फ हनी ने आजम खाम के खिलाफ रामपुर के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.