प्यार करने की खता क्या इतनी बड़ी हो सकती है कि एक खुशनुमा जिंदगी को नर्क में बदल दिया जाए. बैंगलोर में 22 साल की एक युवती के साथ यही हुआ. खुद उसी के घरवालों ने लड़की को 4 साल पहले कालकोठरी में कैद कर दिया. पड़ोसियों की मदद से अब उसे रिहाई मिली, तो वो 26 साल की हो चुकी है.