इस सर्दी में क्या आप वहां जाना चाहेंगे, जहां पारा शून्य से भी नीचे हो. ऐसे मौसम के बारे में सोचकर ही कई लोगों की सर्दी बढ़ सकती है, लेकिन कई ऐसे भी हैं, जिनके लिए ये रोमांच की जगह होती है. क्योंकि ऐसी जगह पर होता है सर्दी का खेल.