क्रिकेट के भगवान मुंबई में आखिरी बार मैदान पर हैं. उन्हे आखिरी बार खेलते देखने की तमन्ना रखने वाले टिकट के लिए पिछले कई हफ्तों से परेशान थे. एक तो ज्यादातर टिकट वीआईपी दर्शको के लिए रिजर्व हो गए थे और जो बचे उनकी कालाबाजारी हो रही है. आज तक के स्टिंग ऑपरेशन से हुआ है बड़ा खुलासा.