मुंबई का देवनार डंपिंग ग्राउंड एक बार फिर से सुलगने लगा है. कूड़े-कचरे के अंबार में फिर से शोले उठे तो ये सवाल भी गंभीर हो गया कि आखिर बार-बार क्यों लग जाती है यहां आग. क्या ये आग किसी साजिश का हिस्सा है?