उधमपुर-जम्मू-दिल्ली रेल लिंक पर एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल बाघा-बहु ब्रिज पर ट्रेन खाली होने के बाद ट्रेन का ड्राइवर इसे शटलिंग लाइन पर ले जा रहा था लेकिन इंजन शटलिंग लाइन पर ना रुककर इसे क्रास कर गया और पटरी से उतर गया. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे. रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिये गए हैं.