बैकिंग, टेलीकॉम और कई अन्य क्षेत्रों के लाखों कर्मचारी शुक्रवार को हड़ताल पर हैं. यह कर्मचारी बेहतर वेतन के साथ सरकार की नई श्रमिक और निवेश नीतियों के विरोध में यह कदम उठा रहे हैं. आज बैंक, सरकारी ऑफिस और फैक्टरियां बंद हैं. कुछ राज्यों में स्थानीय संगठनों ने भी हड़ताल में भागीदारी का फैसला किया है. इसके कारण सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है.