मेरठ में लुटेरों ने एक प्रोपर्टी डीलर के में घुस कर 2 लाख नकद और 10 लाख के जवर लूट लिए और विरोध करने पर डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर मुहल्लेवाले इकट्ठे हो गए और 7 में एक लुटेरे को दबोच लिया.पुलिस बाकी लुटेरों की तलाश में है.