दिल्ली से सटे गुड़गांव में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक चालान को लेकर को लेकर एक परिवार और पुलिस के भी पहले कहासुनी हुई और उसके बाद मारपीट की नौबत आ गई.दरअसल महिला कार चलाते हुए फोन पर बात कर रही थी और इसीलिए पुलिस ने महिला का चालान काट दिया. इससे नाराज महिला पुलिस से भिड़ गई. महिला ने पुलिसवालों पर कार का शीशा तोड़ने का आरोप लगाया है वहीं पुलिस ने महिला पर वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया. इसके बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है.