महाराष्ट्र के कल्याण में ट्रैफिक पुलिस की टोइंग वैन ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी दी. यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बताया गया है कि टोइंग वैन के ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण छूट गया था जिसके बाद वैन पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों को रौंद दिया. इस हादसे में 10 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान मौके पर लोग जान बचाकर भागते हुए दिखे. वहीं पुलिस के मुताबिक ड्राइवर को मिर्गी आने की वजह से यह हादसा हुआ. ड्राइवर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आगे की जांच जारी है. वीडियो देखें.