इंदौर से पटना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन ने न जानें कितनी जिंदगियों को पटरी से उतार दिया है. सबसे बड़े रेल नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़े हादसों का भी गवाह बनता है. इन हादसों के बाद छूट जाते हैं. दर्द के तमाम निशान. अपनी बहन के घर शादी में शगुन लेकर जा रहे पाती राम वर्मा की भी मौत हो गई है.