भारतीय रेलवे जैसे लापरवाही के ट्रैक पर दौड़ रही है. गोरखपुर से यशवंतनगर जाने वाली 15015 एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बॉगी के पहिए टूट गए हैं. माना जा रहा है कि ये हादसा और बड़ा हो सकता था. सैकड़ों मुसाफिरों की जान बाल बाल बची लेकिन कई घायल भी हो गए हैं. ट्रेन का पहिया टूटने के बाद सारे मुसाफिर हंगामे पर उतारु हो गए. उधर सियालदह से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर दूसरी ट्रेन के मुसाफिरो ने ऐसे पत्थर दागे कि शीशे फूट गए और कई यात्रियों को चोटे लगी- दूसरी ट्रेन घंटों से खडी थी और सिय़ालदह राजधानी गुजरी तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने पत्थर थाम लिए.