गुरु पूर्णिमा के मौके पर मथुरा के गोवर्धन स्टेशन पर रेलवे की बदइंतजामी ने हजारों लोगों की जान ख़तरे में डाल दी. चैनलों पर ख़बर दिखाए जाने के बाद रेलवे मंत्रालय जागा है. मेले तक रेलवे ने 6 ट्रेनें और बढ़ा दी गई हैं.