दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया कि राजधानी की सड़कों पर सम और विषम नंबर की गाड़ियां अलग- अलग दिनों में चलेंगी. इस फैसले पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. इसी मुद्दे पर दिल्लीवासियों के सवालों का जवाब दे रहें हैं दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय.
transport minister gopal rai for even odd number vehicles decision of delhi government