जयपुर हवाई अड्डे पर एक ऐसा शख्स पकड़ा गया, जो एयर इंडिया के विमान में बिना टिकट सऊदी अरब के मदीना से जयपुर तक का सफर करता रहा. हबीब अनवर नाम के इस शख्स के विमान में सवार होने का पता तब चला, जब प्लेन जयपुर में लैंड कर चुका था. जहाज़ के कर्मचारियों ने अनवर को प्लेन के टॉयलेट में बैठा पाया. उसके पास ना तो टिकट था, ना ही वीज़ा या पासपोर्ट.