जम्मू-श्रीनगर के उधमपुर में बुधवार को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रॉकी द ग्रेट जवान को देश ने सलाम किया. रॉकी की बहादुरी ने 44 जवानों की जिंदगी को बचा लिया. संसद में सरकार ने भी रॉकी की शहादत को सलाम किया है.