scorecardresearch
 
Advertisement

त्रिचि के एक मंदिर में हाथी का आतंक

त्रिचि के एक मंदिर में हाथी का आतंक

त्रिचि में एक मंदिर में हाथी का आतंक दिखा. समयापुरम मंदिर में घुसते ही हाथी ने तबाही मचा दी. उसी दौरान महावत को भी मार डाला. देर तक हाथी ने अपने पैरों से महावत को रौंदा जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. इस घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई. बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हाथी को ट्रेंक्विलाइजर से बेहोश किया.

Advertisement
Advertisement