त्रिचि एक मंदिर में हाथी का आतंक दिखा. समयापुरम मंदिर में घुसते ही हाथी ने तबाही मचा दी. उसी दौरान महावत को भी मार डाला. देर तक हाथी ने अपने पैरों से महावत को रौंदा जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. इस घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई. बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हाथी को ट्रेंक्विलाइजर से बेहोश किया.