दिल्ली में ममता बनर्जी और उनके मंत्री के साथ हुए बदसलूकी से पूरा बंगाल बदले की आग में भड़क रहा है. कहीं तृणमूल कांग्रेस के लोग मारपीट कर रहे हैं तो कहीं सीपीएम का उत्पात है. लेकिन इसके बीच प्रतिष्ठित प्रेसिडेंसी कॉलेज में ममता समर्थकों की गुंडागर्दी ने बंगाल को ही शर्मिंदा कर दिया है.