scorecardresearch
 
Advertisement

तीन तलाक मुक्त होगा भारत! देखिए राज्यसभा में बड़ी बहस

तीन तलाक मुक्त होगा भारत! देखिए राज्यसभा में बड़ी बहस

राज्यसभा में तीन तलाक को अपराध बनाने वाले बिल को चर्चा और पास कराने के लिए लाया गया है. लोकसभा से बीती 26 जुलाई को यह बिल पास हो चुका है. राज्यसभा में कॉमर्स और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय डिजायन संस्थान संशोधन बिल को सदन में पेश किया. इसके बाद सदन में तीन तलाक बिल को पेश करने की प्रक्रिया शुरू हुई. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल पेश करते हुए कहा कि आज सदन के लिए ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने आगे बिल को सदन में चर्चा के लिए पेश करते हुए कहा कि 20 से ज्यादा इस्लामिक देशों ने तीन तलाक को बैन कर दिया है और भारत जैसे देश में यह लागू नहीं रह सकता.

Today is a crucial day for the Modi government in Parliament as the BJP's marquee legislation the Triple Talaq Bill will once again be tabled in the Rajya Sabha. The bill has already been passed by the Lok Sabha by a voice vote amidst a walkout by Congress, Samajwadi Party, Trinamool Congress, DMK and others. BJD helps Modi government by siding with Triple Talaq Bill. However, BJD MP Prasanna Acharya raised apprehensions on the misuse of the bill.

Advertisement
Advertisement