scorecardresearch
 
Advertisement

तीन तलाक बिल का पास होना देशहित में जरूरी: रविशंकर प्रसाद

तीन तलाक बिल का पास होना देशहित में जरूरी: रविशंकर प्रसाद

आज हर किसी की नजरें लोकसभा पर टिकी हैं, क्योंकि तीन तलाक का बिल पेश होगा. इससे पहले दिनभर संसद से लेकर सियासी गलियारों तक तनातनी जारी रही.  बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया, लेकिन कांग्रेस बिल को स्टैंडिग कमेटी में भेजने पर अड़ी रही- सोनिया गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस के नेताओं की अहम बैठक भी हुई.  हालांकि रविशंकर प्रसाद ने बिल को देश हित में बताया तो खड़गे ने कहा धार्मिक मामलों में दखल से बचे सरकार. 

The Lok Sabha is debating the merits of the triple talaq bill. The Congress and many opposition parties have demanded that the bill should be sent to a joint select committee of Parliament for further deliberations. The Opposition has argued that the bill is against the Supreme Court verdict that outlawed instant triple talaq. if Ravi Shankar Prasad told the bill in the country interest, Kharge said that the intervention of the government in the affairs of religious affairs is not good.

Advertisement
Advertisement