तीन तलाक बिल को लेकर संसद ने इतिहास रच दिया है. लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास हो गया है. बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. वहीं इससे पहले राज्यसभा में तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव वोटिंग के बाद गिर गया. प्रस्ताव के पक्ष में 84 और विपक्ष में 100 वोट पड़े थे. बिल का विरोध करने वाली कई पार्टियां वोटिंग के दौरान राज्यसभा से वॉकआउट कर गई थीं. इस बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल है.
In a major political win for the Narendra Modi government, the triple talaq bill today cleared Rajya Sabha hurdle. Put to vote after a lengthy debate, the triple talaq bill was passed in the Rajya Sabha with 99 to 84 votes. The Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill will now go to President Ram Nath Kovind for his assent. Once the triple talaq bill gets assent of the President and notified by the government, it will replace the triple talaq ordinance of promulgated last in February.