लोकसभा में आज तीन तलाक बिल पेश किया जाएगा. मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने का जो वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, उसे पूरा करने की दिशा में आज यानी गुरुवार को सरकार एक और कदम उठाने जा रही है. मई में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद लोकसभा के पहले सत्र के पहले ही दिन सरकार ने तीन तलाक विधेयक का मसौदा पेश किया था. आज लोकसभा की मंजूरी के लिए इस विधेयक को रखा जाएगा. ज्यादा जानकारी और अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें आज सुबह का यह सेग्मेंट.
The crucial bill to ban Triple Talaq will be taken up for consideration and passage in the Lok Sabha today. The ruling BJP has issued a whip to its MPs, asking them to ensure their presence in the House. For more details and latest news updates watch this segment of Aaj Subha.