scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: नकवी का दावा- साल भर में 82 फीसदी घट गए तीन तलाक के मामले

VIDEO: नकवी का दावा- साल भर में 82 फीसदी घट गए तीन तलाक के मामले

ट्रिपल तलाक कानून को अस्तित्व में आए एक अगस्त को एक साल पूरा हो जाएगा. ऐसे में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि पिछले एक साल के दौरान तीन तलाक की घटनाओं में 82 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है और जहां कही ऐसी घटना हुईं, वहां कानून ने अपना काम किया है. नकवी ने कहा कि एक अगस्त मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की कुप्रथा, कुरीति से मुक्त करने का दिन है, जो भारत के इतिहास में मुस्लिम महिला अधिकार दिवस के रूप में दर्ज हो चुका है. देखिए वीडियो.

The triple talaq law came into existence on August 1 and will complete one year this August. In such a situation, the Union Minority Affairs Minister Mukhtar Abbas Naqvi has said that during the last one year, there has been a decrease of more than 82 percent in triple talaq cases and where such incidents have taken place, the law has done its work. Watch video.

Advertisement
Advertisement