ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. सुनवाई के दौरान जस्टिस नरीमन ने कहा कि 3 महीने के अंतराल में दिए गए तलाक पर विचार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एक साथ तीन तलाक के मसले पर ही सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक की समीक्षा के लिए कहा है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि जरूरत पड़ी तो निकाह हलाला पर सुनवाई की जाएगी. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने सुनवाई करते हुए कहा कि बहुविवाह पर समीक्षा नहीं की जाएगी. वहीं कोर्ट ने कहा, 'हम ये समीक्षा करेंगे कि तीन तलाक धर्म का अभिन्न अंग है या नहीं.'