तीन तलाक की टीस झेल रही महिलाओं की सूची बड़ी होती जा रही है. एक दिन पहले हमे दिखाया था कि कैसे सहारनपुर की शगुफ्ता ने अपने ससुराल वालों की जाहिलियत के खिलाफ पीएम से मदद मांगी. अब बरेली की निदा भी सीएम से लेकर पीएम तक खत लिख चुकी है.