त्रिपुरा में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान. कुल 60 सीटों में से 59 सीटों पर वोटिंग, शाम 4 बजे तक होगा मतदान. त्रिपुरा में सीपीएम की है सरकार. इस बार सीपीएम और बीजेपी में है कांटे की टक्कर. त्रिपुरा की चरीलम विधानसभा सीट पर 12 मार्च को होगा मतदान. लेफ्ट उम्मीदवार रामेंद्र नारायण की मौत से टाला गया चुनाव.