त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार ने शुक्रवार को शपथ ली. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब देब ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उनके साथ जिष्णु देव वर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में की. पीएम ने कहा कि आज त्रिपुरा में फिर से एक बार दीवाली आई है. पीएम बोले कि देश में कुछ चुनाव ऐसे होते हैं जो इतिहास में दर्ज हो जाते हैं, त्रिपुरा का चुनाव उन्हीं में से एक है जिसकी चर्चा भविष्य में भी होती रहेगी. त्रिपुरा के नागरिकों ने ये इतिहास रचा है. प्रधानमंत्री बोले कि त्रिपुरा में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ है. त्रिपुरा के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिन्होंने हमें वोट दिए हैं और जिन्होंने वोट नहीं दिए हैं ये सरकार सभी के लिए है.