राजस्थान के डूंगरपुर में एक ट्रक उफनते नाले में जा गिरा. ट्रक पर सवार 16 छात्राओं की जान फंस गई. ट्रक ड्राइवर तैर कर फरार हो गया वहीं स्थानीय लोगों के सामने तेज बहाव के बीच छात्राओं को बचाने की चुनौती थी. किनारे खड़े लोगों ने आनन-फानन में छात्राओं को बचाने का इंतजाम किया. ट्रक से लेकर किनारे तक मोटी रस्सियां बिछाई गईं, वहीं चेन बनाकर लोग ट्रक से लेकर किनारे तक एक-एक कर छात्राओं को नीचे उतारने लगे और वो किनारे की तरफ बढ़ने लगीं. करीब एक घंटे तक चले इस बचाव अभियान को नागरिकों ने ही अंजाम दिया. देखें वीडियो.
A truck swept away in overflowing drain in Dungarpur in Rajasthan. The truck was carrying over 15 girl students who were later rescued by locals. Watch video here.