पाकिस्तान में रहने वाली भारत की गीता का असली नाम हीरा है. जी हां, पहली बार गीता का असली नाम सामने आया है. गीता उर्फ हीरा के परिवार का कहना है कि उसका दस साल का एक बेटा भी है. गीता की पूरी कहानी जानकर किसी का भी दिल आसानी से पसीज जाएगा.