अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात फोन पर पीएम मोदी से बात की और आतंकवाद समेत तमाम मुद्दों पर भारत-अमेरिका के एक साथ खड़े होने का संकल्प दोहराया. ट्रंप ने भारत को अमेरिका का सच्चा दोस्त और पार्टनर बताया.डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया तो पीएम मोदी ने भी ट्रंप को भारत यात्रा के लिए आमंत्रित किया. पीएम मोदी दुनिया के ऐसे पांचवें नेता हैं जिनसे ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद बात की.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पहले भारतीय पीएम से ट्रंप की बातचीत से अमेरिका के नए निजाम में दोनों देशों की प्रगाढ़ संबंधों का संकेत मिलता है.