शनि शिंगणापुर मंदिर में आखिर महिलाओं को प्रवेश की इजाजत मिल ही गई. इसको भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक तृप्ति देसाई की जीत भी कहा जा रहा है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपवित्र ठहराया जाना उनसे सहन नहीं हुआ.