बात करते हैं काल के कुछ ऐसे किलों की जिनका इतिहास बहुत खूनी है. ये ऐसे किले हैं जिनमें हर तरफ मौत का सन्नाटा है. ये ऐसे किले हैं. जिनका तिलिस्म बहुत डरावना है. ये ऐसे किले हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि यहां रहने वाले भूत किसी पर रहम नहीं करते हैं लेकिन आज हम राज खोलेंगे.. काल के इन काले किलों का...