दिव्यांश की मौत पर एक बेहद अहम खुलासा हुआ है, जिससे स्कूल की दलील दम तोड़ती हुई नजर आती है. पुलिस ने कहा है कि डॉक्टर से मिली जानकारी से ये साफ हुआ है कि दिव्यांश बिल्कुल सामान्य बच्चा था. यही नहीं वे मेडिकली पूरी तरह से फिट भी था.