सूरज पर भयानक तूफान उठा है. इस तूफान को वैज्ञानिक सूनामी जैसा खतरनाक बता रहे हैं. नासा के वैज्ञानिकों का दावा है कि सूरज के कोरोना में धमाके हो रहे हैं. इन धमाकों में पैदा हुए चुबंकीय बादल अंतरिक्ष में 9 करोड़ 30 लाख मील तक फैल चुके हैं और इनका रुख धरती की ओर है. ये बादल जब धरती की चुबंकीय क्षेत्र से टकराएंगे, तो हमारी संचार सुविधा को नुकसान पहुंच सकता है.