मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर कुंभ का पहला शाही स्नान आज हो रहा है. शाही स्नान के लिए प्रयागराज में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. कुंभ की मान्यता है कि संगम में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. यही कारण है कि कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने दुनियाभर से लोग यहां आते हैं. अंदाजा है कि इस बार कुंभ में लगभग 12 करोड़ लोग शिरकत करेंगे. संगम पहला शाही स्नान मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. देश के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन गंगा-यमुना में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं.
Today is the first Shahi Snan of Kumbh on the Ocassion of Makar Sankranti festival in Kumbh. Adequate Security arrangement has been made in and around Prayagraj. It is believed that bathing in the river during Kumbh gives salvation and it negates all sins. This is the reason why people come here from all over the world to take a dip of faith during Kumbh. This time around 12 million people are expected to come to Kumbh. Not only large number of devotees have come here from different parts of the country but also from around the world.