हिन्द महासागर में आए सुनामी के पांच साल पूरे होने को हैं. लेकिन सुनामी की पांचवीं बरसी से ठीक पहले सिंगापुर के अर्थ ऑबजरबेट्री ने जारी की है एक चेतावनी. फिर से विनाशकारी सुनामी आने की चेतावनी. इस चेतावनी के मुताबिक इस बार भूकंप का केंद्र होगा इंडोनेशिया का मेंटावई द्वीप और 2004 के मुकाबले कहीं ज्यादा तबाही होगी.