हरियाणा में पंचायतों के एक तुगलकी फरमान का हंगामा थमता नहीं है कि दूसरा तुगलकी फरमान जारी हो जाता है. शादी के तीन साल बाद एक दंपत्ति को रोहतक जिले की खेड़ी महम गांव की पंचायत ने भाई बहन बनने का फरमान जारी कर दिया है. इस दंपत्ति का एक बच्चा भी है.