scorecardresearch
 
Advertisement

तुलसी राम का एनकाउंटर फेक नहीं था- आशीष पांड्या

तुलसी राम का एनकाउंटर फेक नहीं था- आशीष पांड्या

सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को कहा कि तुलसीराम प्रजापति का एनकाउंटर सही था. अभियोजन पक्ष के अनुसार तुलसीराम प्रजापित को एक एनकाउंटर में 28 दिसंबर, 2006 को मारा गया था. इस मामले में गोली चलाने वाले पुलिस अधिकारी आशीष पांड्या ने कहा कि वे शुरू से ही कहते आ रहे थे कि उन्होंने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई थी. बता दें कि इस केस में अभियोजन पक्ष ने दलील दी थी कि सोहराबुद्दीन के लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकवादी समूहों के साथ संबंध थे और वह तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, जो अब प्रधानमंत्री हैं, की हत्या की साजिश रच रहा था. मुठभेड़ का आदेश तत्कालीन गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने दिया था.

Tulsiram encounter case police inspector Ashish Pandya, who had allegedly pulled the trigger on Tulsiram Prajapati said today that he fired the bullet in self defense. He said that there is nothing to hide in this case. Meanwhile Sohrabuddin Shaikh brother Rubabuddin said that he is not happy with court judgement and he will appeal against this verdict in higher court. Expressing displeasure over the verdict he said that prosecution failed in providing concrete evidence to the court.

Advertisement
Advertisement