झारखंड को खनिज संपदा का भंडार माना जाता है. अब राज्य में Tungsten जैसे महत्वपूर्ण तत्व के अकूत भंडार का पता चला है जो भारत को इस मामले में आत्मनिर्भर बना सकता है. इससे चीन पर निर्भरता खत्म हो जाएगी. गढवा जिले के सलतुआ इलाके में Tungsten के भंडार की जानकारी मिली है.