खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर घमासान मचा हुआ है. महात्मा गांधी के परपोते तुषार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी को 10 लाख का सूट पसंद है. पीएम मोदी खादी ग्रामोद्योग बंद कर दें. उन्होंने कहा कि अब बापू ग्रामोद्योग को राम-राम कह दें. उन्होंने कहा ये नाराजगी नहीं है दर्द है. वहीं स्माल स्केल इंडस्ट्री के मंत्री कलराज मिश्रा ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि गांधी का स्थान कोई नहीं ले सकता और जो गांधी की जगह खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर और डायरी पर मोदी का फोटो लगाया गया है. उन्हें उसकी जानकारी नहीं है.