साढ़े चार साल तक मुलायम सिंह अखिलेश को डांटते फटकारते रहे और वो भी सार्वजनिक मंच पर. अखिलेश कभी बेटा बनकर तो कभी पार्टी अध्यक्ष की फटकार समझकर सहते रहे लेकिन अब अखिलेश ने दिखा दिया है कि उन्हें बच्चा न समझा जाए. पार्टी में एक टिकट बंटवारे को लेकर घमासान शुरू हो गया है.