गौतमबुद्ध नगर के नोएडा के सेक्टर 88 में करीब 12 फीट लंबा एक अजगर मिलने से हड़कंप मंच गया. लोगों ने तुरंत अजगर निकलने की सूचना विभाग को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर सूरजपुर वेटलैंड भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, अजगर बुधवार को करीब शाम 4 बजे इंडस्ट्रियल एरिया में गार्ड को दिखाई दिया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. इस 12 फीट लंबे अजगर को वजन वन विभाग के अधिकारियों ने लगभग 25 से 30 किलोग्राम आंका है. वीडियो देखें.