बेंगलुरु में एयर शो के दौरान वायुसेना का सूर्यकिरण जेट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं. ये एयरक्राफ्ट एयर शो के दौरान उड़ान भर रहा था और कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया. द्विवार्षिक एयर शो 'एयरो इंडिया 2019' का आयोजन 20 से 24 फरवरी 2019 में बेंगलुरु में हो रहा है. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के येलहंका सैन्यअड्डे पर किया जाएगा. इस एयरो शो में वैश्विक और भारतीय एयरोस्पेस की प्रौद्योगिकीयों और उत्पादों को पेश किया जाएगा.